गंगापार, सितम्बर 3 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ परिसर में मंगलवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि जनऔषधि केंद्र आमजन के लिए बड़ी राहत साबित होगा। आवश्यक जीवनरक्षक दवाएं बाज़ार से 50 से 80 प्रतिशत तक सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी। इससे मरीजों को न सिर्फ आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी, बल्कि गुणवत्तापूर्ण दवाएं आसानी से सुलभ होंगी। समारोह में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉक्टर कृष्ण कुमार, पवन कुमार, डॉ अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...