रांची, सितम्बर 19 -- तमाड़, प्रतिनिधि। पूर्वी लैंपस कार्यालय में बिरसा मुंडा प्रधानमंत्री फसल बीमा शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लैंपस अध्यक्ष बेरनादेत कच्छप ने किया। इस दौरान सरकार की ओर से किसानों की खरीफ फसल, धान, मकई और उड़द आदि के लिए बिरसा मुंडा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 30 सितंबर तक नि:शुल्क बीमा का प्रावधान किया गया। मौके पर लैंपस अध्यक्ष सहित लैंपस सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जयंती टोप्पो, पूर्व सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह मुंडा, लैंपस प्रबंधक श्यामल कुमार नायक, प्रधान लिपिक राजेश रुंडा, पंचायत समिति सदस्या रश्मि देवी, हराधन मुंडा, मदन मुंडा और अशोक सेठ आदि किसान शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...