चमोली, मई 21 -- राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली में उप जिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण योजना की बैठक संपन्न हुई, जिसमें अलग-अलग विभागों द्वारा पोषण योजना की जानकारी एवं उसमें आ रही दिक्कतों के समाधान के सुझाव दिए। बुधवार को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली में पीएम पोषण योजना की त्रैमासिक बैठक में वक्ताओं ने पोषण योजना को सभी स्कूलों-कालेजो में सुव्यवस्थित करने के लिए अपने सुझाव दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने थराली एवं नारायणबगड़ के विभिन्न सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विकासखंड नारायण बगड़ में प्राथमिक विद्यालय माल एवं प्राथमिक विद्यालय गढ़कोट में पेयजल लाइन के कारण प्रधानमंत्री पोषण योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्या को उठाया, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी नारायण ...