पाकुड़, अक्टूबर 13 -- पाकुड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में कृषि क्षेत्र से जुड़ी दो महत्वपूर्ण योजनाओं प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के आत्मा सभागार, जिला संयुक्त कृषि भवन, पाकुड़ एवं सभी प्रखंडों के सभागारों में किया गया। जहां बड़ी संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री का संदेश सुना एवं देखा। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का उद्देश्य सभी फसलों की उत्पादकता में वृद्धि, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना, सिंचाई एवं भंडारण क्षमता को सुदृढ़ करना तथा किसानों के लिए ऋण सुलभता सुनिश्चित करना है। वहीं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का लक्ष्य दलहन उत्पादन के क्षेत्र एवं उत्पादकता में वृद्धि कर देश को दाल...