रुद्रपुर, मई 26 -- रुद्रपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य निरुपम चकमा ने सोमवार को जिला भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल परिसर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, एक्सपायरी तिथि और स्टॉक आदि की बारीकी से जांच की। उन्होंने केंद्र संचालक से आम नागरिकों को दवाओं पर दी जाने वाली छूट, मूल्य अंतर और सेवा की उपलब्धता के विषय में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने काउंटर पर दवाइयां खरीद रहे लोगों से भी जानकारी ली। उन्होंने सीएमओ को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत मिलने वाली किफायती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग निदेशक पी कल्याण रेड्डी, अन्वेषक सार्थक वन्दुनी, कानूनी सलाहकार दिलीप कांति चकमा...