हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी। महिला स्वयं सहायता समूह रेशम नई पहल से जुड़ी महिलाओं ने अपने हाथों से बनी रेशम की राखियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और कृषि कल्याण मंत्री को भेजी हैं। ये राखियां दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद और बेंगलुरु तक भेजी जा रही हैं, जिनसे महिलाओं ने अब तक 15 हजार रुपये की आय अर्जित की है। रेशम विभाग के उप निदेशक कुमाऊं मंडल हेम चंद्र की पहल पर गठित इस समूह ने उत्तराखंड में पहली बार सिल्क कोकून क्राफ्ट का नवाचार किया है। रेशम से सिर्फ राखियां ही नहीं, बल्कि केदारनाथ, बद्रीनाथ की पेंटिंग, फ्लावर मोमेंटो जैसे आकर्षक और अनूठे उत्पाद भी बनाए जा रहे हैं। इन उत्पादों की बदौलत समूह ने मात्र 9 महीने में 9 लाख से अधिक का कारोबार कर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की नई मिसाल पेश की है। फोटो

हिंदी हिन्...