मधुबनी, अप्रैल 25 -- मधुबनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर मन गदगद हो गया। कभी सोचें भी नहीं थे कि प्रधानमंत्री को अपनी आंखों के सामने सुनेंगे। आखिरकार प्रधानमंत्री को देखने का सपना सच हो गया। यह कहना था विदेश्वर स्थान पहुंचे लोगों का। आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री झंझारपुर के लोहना पंचायत स्थित विदेश्वर स्थान पहुंचे थे। सभा में बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे जो पहली बार प्रधानमंत्री को सामने से देखा था। पहली बार देखने वालों में महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी। प्रधानमंत्री को देखने के लिए एक दिन पहले से ही लोग यहां पहुंचने लगे थे। मंच के पास जाने के लिए सुबह से ही लोगों में होड़ लगी थी। भूखे प्यासे लोग पंडाल में घंटों प्रधानमंत्री के इंतजार में बैठे रहे। प्रधानमंत्री के पहुंचते ही लोगों में जोश भर गया। मंच पर पहुंचते ही प्रधानमंत्...