वाराणसी, अप्रैल 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने बुधवार रात छावनी स्थित कैंप कार्यालय पर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ प्री-ब्रिफिंग में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 06 एसपी, 08 एडिशनल एसपी, 33 सीओ सहित चार हजार पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात होंगे। कार्यक्रम स्थल में प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा, वीवीआईपी मार्ग पर भी चेकिंग-फ्रिस्किंग होगी। कार्यक्रम स्थल के पास अस्थाई पार्किंग में वाहनों को खड़ा कराने के लिए कहा। बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों, वीवीआईपी मार्ग पर रूफ-टॉप ड्यूटी रहेगी। सीसीटीवी/ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी की संवेदनश...