जहानाबाद, अगस्त 17 -- घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी नगर पंचायत के ब्लॉक परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक की। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सिंकु कुमारी ने की। इस अवसर पर जिला प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि बोधगया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में गया जी चलने का आहवान करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा लोगों के विकास को लेकर किए गए कामों, और विश्व के मानचित्र पर भारत के उभरते शक्ति के बारे में भी लोगों को बताने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...