जहानाबाद, मई 21 -- करपी। निज संवाददाता। भाजपा नेता आनंद कुमार चंद्रवंशी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर 30 मई को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लोगों से चलने का अनुरोध किया। इन्होंने करपी एवं बंसी प्रखंडों के दर्जनों गांव में अपने सहयोगियों के साथ घूम कर जनसंपर्क अभियान चलाया तथा लोगों से अपील किया कि बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को आ रहे हैं।प्रधानमंत्री देश के विकास में दिन-रात लगे रहते हैं तथा बिहार का विकास भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो लगातार कई बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। यहां से राज्य तथा देश को कई बड़ी सौगात प्रधानमंत्री के द्वारा दी जाएगी। इन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। जनसंपर्क में गुड्डू शर्मा, मुकुल पटेल, मुनि चंद्...