पूर्णिया, सितम्बर 17 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सीमांचल तरक्की की राह पर अग्रसर है। पीएम ने पूर्णिया में एयरपोर्ट सहित सीमांचल को कई सौगात दिए है। रूपौली विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश मंडल उर्फ परमानंद मंडल ने खुशी का इजहार करते हुए पीएम और सीएम का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का सपना पूरा हुआ अब हवाई चप्पल पहनने वाले का भी हवाई जहाज पर चढ़ने का सपना साकार हो जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार ने बिहार के विकास के साथ ही पूर्णिया के विकास पर विशेष ध्यान दिया है। मखाना बोर्ड के गठन से मखाना उत्पादकों को सीधा फायदा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...