कौशाम्बी, जून 24 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें डीएम ने योजना का प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों को लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि जिले में कार्य कर रही कार्यदायी संस्थाएं आपरेंटिसशिप में छात्रों को समायोजित करें तथा आईटीआई एवं पालिटेक्निक संस्थान में चल रहे कोर्सों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम इंटर्नशिप योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाय, ताकि अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों को अप्रेन्टिशसिप के लिए जागरूक करें एव...