लखनऊ, अगस्त 19 -- राजधानी में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने वाला गैंग सक्रिय है। यह गिरोह जरूरतमंद लोगों को योजना के अंतर्गत मकान दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल रहा है। हाल ही में लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर कुछ लोगों ने ठगी की जानकारी दी। तभी पूरे मामले का खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक, यह गैंग घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने का वादा कर रहा है। फार्म भरवाने के नाम पर उनसे पैसे लिए जा रहे हैं और पंजीकरण शुल्क के नाम पर 50 हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है। फर्जीवाड़े की शिकायतें एलडीए तक पहुंची हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नागरिकों को सावधान रहने की अपील की है। प्राधिकरण का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का आवंटन केवल वैध प्रक्रिया और लॉटरी प्रणाली के जरिए हो...