सोनभद्र, सितम्बर 15 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रधानति ने अवैध खनन की शिकायत के शव में एक युवक की पिटाई कर दी। आरोप लगाया कि वह पुलिस और वन विभाग से अवैध खनन की शिकायत कर उसके ट्रैक्टर को सीज कराना चाहता है। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार जामपानी गांव के नवनिर्वाचित प्रधान के पति और रोजगार सेवक ने अवैध खनन की शिकायत के शक में लौबन्ध गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र बिगन की जमकर पिटाई कर दी। प्रधानपति को शक था कि युवक उसके ट्रैक्टर को पकड़वाने के लिए पुलिस व वन विभाग से बालू, बोल्डर के खनन की शिकायत की है। पीड़ित युवक सुनील ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि प्रधान के पति उदय कुमार पुत्र राम नरेश 12 सितंबर की शाम साढे़ सात बजे उसके घर आए। उ...