गोंडा, मई 25 -- मनकापुर। प्रधान पति व प्रतिबंधित पशु तस्कर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मनकापुर ब्लाक की बड़ी ग्राम पंचायत भिटौरा की ग्राम प्रधान के पति नंद किशोर बरुवार पर प्रतिबंधित पशु तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने के साथ कई संपत्ति भी कुर्क कर चुकी है। ऐसे ही एक मामले मेंं गोरखपुर सतर्कता विभाग द्वारा दर्ज अभियोग जिसकी विवेचना सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर अयोध्या से हुई थी। इस मामले में न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किय । इस पर एसआई पिंटू यादव व एसआई सत्य प्रकाश की टीम ने वारंटी नंद किशोर बरूवार पुत्र रामदीन निवासी भिटौरा मजरा अंगनीपुरवा थाना मनकापुर से गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया है। वहीं, दूसरे वारंटी लाल बाबू पुत्र नहकन निवासी उपाध्यायपुर ग्रंट मजरा भरवटिया को भी...