प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रुमतपुर किंधौली गांव निवासी और प्रधानपति संदीप कुमार शुक्ल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि तीन मई को वह करीब 11 बजे गांव में चल रहे विकास कार्यों को देख कर लौट रहा था। तभी गांव के अमरनाथ सरोज उससे भिड़ गया और उसे पीटने लगा। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकला। आरोप है कि वह आए दिन उसे धमकाता रहता है। पीड़ित संदीप कुमार शुक्ल की तहरीर पर पुलिस ने अमरनाथ के खिलाफ के रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...