वाराणसी, अक्टूबर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कर अधिवक्ता संघ चंदौली की ओर से शनिवार को सारनाथ टूरिस्ट बंगलो में सेमिनार एवं दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक हुई। मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर मिथिलेश शुक्ला एवं एडिशनल कमिश्नर (ग्रेड-2) हरिलाल प्रजापति रहे। प्रांतीय अध्यक्ष रमेश प्रसाद जायसवाल ने अधिवक्ताओं से कहा कि प्रदेश स्तर पर अपनी बात मजबूती से रखनी चाहिए। चंदौली कर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनय कांत मिश्रा ने क्रियाकलापों की जानकारी दी। देवेन्द्र कुमार शर्मा ने जीएसटी में अधिवक्ताओं की भूमिका सुनिश्चित करने की मांग की। संचालन अमित कुमार राय व स्वागत गंगेश पांडेय ने किया। नागेश्वर सिंह ने आभार जताया। वरिष्ठ अधिवक्ता वीएन राय ने कहा कि प्रदेश संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है। धन्यवाद उमेश सिंह ने दिया। इस अवसर पर ...