गौरीगंज, नवम्बर 17 -- अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो. मोसर्रफ खां ने बताया कि वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन 21 नवम्बर से 24 नवम्बर तक डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित किया जायेगा। जिसका उद्घाटन 21 नवम्बर की अपरान्ह साढ़े तीन बजे डीएम संजय चौहान, सीडीओ सचिन सिंह, एडीएम न्यायिक अनिल कुमार चतुर्वेदी, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अयोध्या अनिमेष सक्सेना एवं उप्र हैण्डबाल संघ लखनऊ के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय के द्वारा किया जायेगा। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह 24 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होगा। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मण्डलों एवं अमेठी छात्रावास सहित कुल 19 टीम प्रतिभाग करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...