महाराजगंज, जून 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गुरू गोविंद सिंह खेल स्टेडियम लखनऊ में 7 व 8 जून को हुए फुटबाल खेल ट्रायल में महराजगंज के धनेवा धनेई निवासी फुटबाल खिलाड़ी आदर्श प्रजापति का चयन हुआ है। जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय ट्रायल में 150 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया था। इसमें 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। प्रदेश स्तरीय ट्रायल में फुटबाल खिलाड़ी आर्दश प्रजापति का नाम भी शामिल है। खिलाड़ी के चयन होने पर फुटबाल संघ के सचिव रामनक्षत्र गुप्ता, प्रशिक्षक अमित कुमार कन्नौजिया ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...