बस्ती, सितम्बर 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। पूर्व छात्र नेताओं और छात्रसंघ पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सात सितंबर को लखनऊ में आयोजित होने वाले प्रदेशस्तरीय छात्र सम्मेलन की तैयारियों और रणनीति को अंतिम रूप देना था। यह सम्मेलन 'वन नेशन, वन इलेक्शन के अंतर्गत होने जा रहा है, जिसे ऐतिहासिक माना जा रहा है। गोरखपुर क्षेत्र के सह-संयोजक उमंग सिंह ने कहा कि सम्मेलन में पहली बार प्रदेश के विभिन्न जिलों के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी, छात्र नेता और युवा एक मंच पर एकत्र होंगे। पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने सभी छात्र नेताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने जिलों से छात्रसंघ से जुड़े युवाओं को लखनऊ ले जाकर इस सम्मेलन को सफल बनाएं। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि छात्...