कोटद्वार, दिसम्बर 24 -- अंकिता हत्याकांड मामले के एक बार फिर तूल पकड़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। अंकिता के परिजनों को अब तक न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झंडा चौक पर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। बुधवार को सभी कांग्रेस कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष मीना बछुवाण के नेतृत्व में झंडा चौक में एकत्रित हुए। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड एक सुनियोजित आपराधिक मामला है। वीआईपी के नाम पर अब राष्ट्रीय नेता का चेहरा सामने आना शर्मनाक है। कहा कि अंकिता के परिजनों को अभी तक उचित न्याय नहीं मिल पाया है। प्रदेश सरकार हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार के इतने लंबे कार्यकाल में प्रदेश में महिला अत्याचारों में वृद्धि...