बरेली, दिसम्बर 15 -- मानसिक परेशानी की सबसे बड़ी वजह है उदासी (मूड आफ सैडनेस) जिससे करीब 25 प्रतिशत लोग पीड़ित हैं। प्रदेश में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अप्रैल से नवंबर तक टेली मानस सेवा के तहत जारी रिपोर्ट के अनुसार, 46 हजार कॉलरों में करीब 25 प्रतिशत लोग उदासी के कारण मानसिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या आगे चलकर गंभीर मानसिक रोगों का रूप ले सकती है। टेलीमानस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते आठ महीनों में प्रदेश में 46 हजार से अधिक लोगों ने टेली मानस के माध्यम से काउंसलिंग कराई। इनमें से 24.5 प्रतिशत लोगों में मानसिक परेशानी की सबसे बड़ी वजह लगातार उदासी पाई गई। काउंसलरों के अनुसार, यह उदासी केवल कुछ समय की निराशा...