लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता केंद्रीय विदेश मंत्रालय के सहयोग से सोमवार से सात जून तक बोधि यात्रा नाम से एक फैम ट्रिप का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा में कंबोडिया, लाओ, पीडीआर, म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम के 50 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, जिनमें ट्रैवेल एजेंट्स, सोशल मीडिया, इन्फ्लुएंसर और बौद्ध भिक्षु शामिल हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल 6 बौद्ध स्थलों का भ्रमण करेगा, जिनमें श्रावस्ती, कपिलवस्तु, कुशीनगर, सारनाथ, वाराणसी, लखनऊ और आगरा शामिल है। यात्रा का समापन सात जून को सारनाथ में होगा। उन्होंने कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन सर्किट में यूपी को स्थापित करने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...