बाराबंकी, सितम्बर 25 -- निन्दूरा। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के लिलौली व कोडरी गोपालपुर गांव में लगाई गई इंटरलॉकिंग का विधायक ने फीता काट कर उद्घाटन किया। क्षेत्र में मनरेगा योजना के अंतर्गत लगभग 10 लख रुपए की कीमत से बनाई गई सड़क बुधवार को विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा राम लखन के घर से कमलेश के घर तक सडक का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि विकास कार्य किए जा रहे हैं। चाहे इंटरलॉकिंग हो स्टील लाइट हो गौशाला जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य मनरेगा द्वारा गांव में विकास कार्य किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि जीएसटी की दर घटने से किसान व गरीब व्यक्ति को बहुत ही लाभ हो रहा है। इसका लाभ अभी नहीं दिखाई दे रहा है कुछ ही महीने में महंगाई घटेगी, जिससे कई चीज सस्ती होगी। इस मौके पर बीडीओ आलोक कुमार वर्मा प्रदीप रावत विशाल सिंह ग्राम प्रधान अभय सिंह सैन...