लखनऊ, अक्टूबर 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला पंचायतों के कुल 30 वार्ड कम हो गए हैं। जिला पंचायतों के ये वार्ड 16 जिलों में घटे हैं। वहीं क्षेत्र पंचायत के 830 वार्ड घट गए हैं। पंचायतीराज विभाग ने वार्डों के पुनर्गठन के बाद जिला पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक के घटे वार्डों को सूची तैयार कर ली है। जिलों में बीते अगस्त में यह कार्य पूरा किया गया था और उसके बाद विभाग को भेजी गईं सूचनाएं अब सूचीबद्ध की गई हैं। प्रदेश में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या अभी तक 3050 थी जो अब घटकर 3020 हो गई है। जिन 16 जिलों में जिला पंचायतों के वार्ड कम हुए हैं, उनमें अयोध्या, अलीगढ़, देवरिया, मथुरा, गोंडा और संत कबीर नगर इत्यादि शामिल हैं। ऐसे ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों 75845 थी और अब यह 7...