सोनभद्र, मई 7 -- अनपरा,संवाददाता। 1200 मेगावाट का एमईआईएल लैंको अनपरा सी बिजलीघर प्रदेश में अव्वल रहा है। अप्रैल माह के दौरान निजी क्षेत्र में इस बिजलीघर ने 89.93 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 774.42 मिलियन यूनिट बिजली पैदा कर वित्त वर्ष का शानदार आगाज किया है। प्रदेश में ही एनटीपीसी के बिजलीघर रिहन्द ने 88.93 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल1917 मियू ,सिंगरौली ने 87.30 प्रतिशत पीएलएफ पर 1258 मियू ,निजी क्षेत्र के ही प्रयागराज बारा ने 82.93 प्रतिशत पीएलएफ पर 1182 मियू और उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर ने 82.28 प्रतिशत पीएलएफ पर 1558 मियू बिजली पैदा कर बिजली उत्पादन में अपनी लगातार बेहतरीन क्षमता का प्रदर्शन किया है। अनपरा सी बिजलीघर की इस दौरान 600 मेगावाट क्षमता की दोनों इकाइयों से निर्बाध बिजली प्रदेश को हासिल हुई है। अनपरा सी बिजलीघर ने बीते साल अप्रैल मे...