लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता कोल्डरिफ सिरप मामले से खांसी के सिरप पर उठे सवाल के बाद प्रदेश में चल रहे अभियान के तहत अब तक 595 नमूने एकत्रित किए गए हैं। इन्हें परीक्षण और विश्लेषण के लिए लखनऊ स्थित राजकीय प्रयोगशाला में भेजा जा चुका है। नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अभियान आगे भी जारी रहेगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के उपायुक्त (औषधि) ने बताया कि प्रदेश में स्थापित औषधि निर्माण शालाओं पर निगरानी करते हुए 37 कफ सिरप बनाने वाली निर्माता फर्म का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 38 रॉ मैटिरियल और 31 तैयार उत्पादों के नमूनों को संग्रहीत किया गया है। निरीक्षण के दौरान लखनऊ व सहारनपुर, मथुरा, अलीगढ़ स्थित चार निर्माण शालाओं में औषधि के विनिर्माण में गंदगी रखने और मौके पर अभिलेख न दिखाए जाने पर कारण...