लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को योजना भवन में प्रदेश भर के मुख्य विकास अधिकारियों (सीडीओ) के साथ बैठक करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस दौरान अधिकारियों से ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली जाएगी और उन्हें योजनाएं जमीन पर उतारने के निर्देश दिए जाएंगे। सभी सीडीओ को निर्देश गए हैं कि वे वास्तविक आंकड़ों के साथ बैठक में आएं और ऐसे सुझाव दें जिससे योजनाओं को गति दी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...