नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा। उत्तर प्रदेश जूनियर फुटबॉल टीम के अभ्यास शिविर के लिए ग्रेटर नोएडा के ललित कुमार सिंह का चयन मंगलवार को किया गया है। मेरठ में हुए ट्रायल के बाद उन्हें टीम के शिविर में शामिल किया गया। जिला फुटबॉल संघ के महासचिव वाजिद अली ने बताया कि मध्य प्रदेश के बालाघाट में बीसी रॉय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता खेली जानी है। प्रदेश की संभावित टीम के लिए यूपी के सभी जिलों से 250 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। प्रदेश की टीम के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन अभ्यास शिविर के लिए किया गया है। जिला फुटबॉल संघ के लिए यह उपलब्धि है। ललित से अभ्यास शिविर में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। वह यूपी की मुख्य टीम में चुने जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...