आगरा, नवम्बर 16 -- झांसी में हुई प्रदेशीय माध्यमिक मलखंब प्रतियोगिता में आगरा मंडल की टीम उपविजेता बनी। टीम में शामिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिवा, ललित, अमन, आशीष, एमडी जैन इंटर कॉलेज के शिवम, सेंट विंसेंट इंटर कॉलेज की पारखी, जीजीआईसी नैनाना जाट की वैष्णवी रावत का सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सम्मान किया गया। इन खिलाड़ियों का नेशनल स्कूली मलखंब प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में चयन हुआ है। खिलाड़ियों को भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक यादवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य बालकृष्ण कटारा, विनय वत्स, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने सम्मानित किया। दिग्विजय सिंह, सुवेन्द्र कुमार, बलराम कांत, राजेश गुप्ता, स्नेह द्विवेदी, प्रियंका, विचित्र दीक्षित, विनय वत्स, भूपेंद्र, गिरीश अनजान, सोनम, सुरभि, ...