वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बड़ालालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर 26 नवंबर से प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता शुरू होगी, जिसमें 18 मंडल और दो स्पोर्ट्स कॉलेज की टीमें भाग लेंगी। कुल 20 टीमों की 320 खिलाड़ी शामिल होंगी और 23 मैच होंगे। एस्ट्रोटर्फ मैदान पर 26 नवंबर से पहली दिसंबर तक प्रतियोगिता चलेगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह के अनुसार लीग कम नाक आउट आधार पर प्रतियोगिता खेली जाएगी। 20 टीमों को आठ पूल में बांटा गया है। 26 से 28 नवंबर तक लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद क्वार्टर फाइनल होगा। वाराणसी और आगरा मंडल एफ पूल में हैं। हर टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...