भागलपुर, अक्टूबर 30 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। यह संयोग ही है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा प्रदेश की पहली और आखिरी सीट पर इस चुनाव में नदारद है। बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण में 121 सीट और दूसरे चरण में 122 सीटों पर क्रमश: 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन क्षेत्र संख्या-01 वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) है। इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी नहीं हैं। इसी तरह निर्वाचन क्षेत्र संख्या-243 चकाई (जमुई) में भाजपा के प्रत्याशी नहीं हैं। दूसरा संयोग यह भी कि एनडीए से वाल्मीकि नगर सीट और चकाई सीट से जदयू के प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा कोसी क्षेत्र के दो जिलों में पूरी तरह साफ है। खगड़िया और मधेपुरा की चार-चार सीटों पर कहीं भाजपा के प्रत्याशी नहीं हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की रिपोर्ट के मु...