आगरा, मई 25 -- केएन कपूर स्मृति 66वीं यूपी स्टेट सीनियर तैराकी प्रतियोगिता 31 मई से 1 जून तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में होगी। जिला तैराकी संघ के सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आगरा की टीम का चयन 26 मई (सोमवार) को दोपहर तीन बजे से एकलव्य स्टेडियम में होगा। ट्रायल में वर्ष 2011 व उसके पूर्व में जन्मे पुरुष व महिला खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड की छायाप्रति व स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का रजिस्ट्रेशन नंबर (यूआईडी नंबर) साथ लाएंगे। खिलाड़ी दोपहर 2.30 बजे संयुक्त सविव राजेश गुप्ता से एकलव्य स्टेडियम में संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...