अलीगढ़, नवम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बागपत में 21 से 23 नवंबर तक होने वाली प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष-महिला कुश्ती प्रतियोगिता के लिए शनिवार को महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल चयन हुआ। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का मंडल टीम में चयन किया गया। जिला कुश्ती संघ के सचिव भगत सिंह बाबा के निर्देशन व चयनकर्ताओं की उपस्थिति में फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन के लिए ट्रायल शुरू हुए। पुरुष टीम (फ्री स्टाइल) के लिए 57 किलोग्राम भारवर्ग में रोहित, 61 किलोग्राम में वैभव प्रताप सिंह, 65 किलोग्राम में विष्णु कुमार, 70 किलोग्राम में गौरव शर्मा, 74 किलोग्राम में कपिल चौधरी, 86 किलोग्राम में नीरज कुमार, 92 किलोग्राम में अनुज चौधरी, 97 किलोग्राम में हर्ष कुमार चौधरी ने बाजी मारी। वहीं ग्रीको रोमन के 63 किलोग्राम में ऋ...