गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर। बरेली में 23 से 25 मई तक प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला-पुरुष तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसके लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 13 मई को पूर्वाह्न 10 बजे से होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली मंडलीय टीम का चयन 15 को होगा। आरएसओ आले हैदर ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी अधिकतम पांच इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं। इसमें फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रीस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्ट्रोक, व्यक्तिगत मेडले, फ्री स्टाइल रिले, मेडले रिले, मिश्रित रिले फ्री स्टाइल और मिश्रित रिले मेडले के लिए ट्रायल होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...