आगरा, मई 31 -- क्रीड़ा भारती एवं जिला टारगेटबॉल संघ द्वारा 1-2 जून को विद्या इंटरनेशनल स्कूल फाउंड्री नगर में प्रदेशीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में सीनियर नेशनल टारगेटबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में आगरा, अलीगढ़, बिजनौर, लखनऊ, वाराणसी, बरेली आदि जनपदों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टारगेटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव सोई, क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ, बृज क्षेत्र अध्यक्ष डॉ. रीनेश मित्तल करेंगे। प्रतियोगिता में इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल देने भी आ सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...