बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- हवाएं जहरीली होने के कारण सांसों पर संकट बना हुआ है। प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों को स्वास्थ प्रभावित हो रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से नीचे नहीं आ रहा है। लगातार रेड जोन में रहने के कारण हवाएं गंभीर श्रेणी में बनी हुई हैं। मंगलवार को भी जनपद देश में 11वें नंबर पर रहा है। सीपीसीबी की रिपोर्ट में एक्यूआई 334 पर दर्ज किया गया। सोमवार के मुकाबले एक्यूआई में 16 अंक तक की बढ़ोत्तरी की गई। जहरीली हवाओं से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। सड़कों पर उड़ रही धूल से लोग चेन की सांस तक नहीं ले पा रहे हैं। सबसे ज्यादा हालात शिकारपुर रोड पर खराब हैं। यहां सड़क का निर्माण कार्य चलने के कारण लगातार धूल उड़ रही है। जिसके चलते वाहन चालक और राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों का स्वास्थ प्रभावित हो...