मेरठ, नवम्बर 22 -- फोटो... मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। मेरठ फोरम फॉर क्लीन एयर की ओर से वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव, सावधानी ओर रोकथाम पर शनिवार को इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम शास्त्री नगर में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में 300 से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रदूषण से बचाव और रोकथाम के उपाय बताए। संयोजक डॉ. सुमित उपाध्याय, संस्था के सदस्य डॉ. अर्णव उपाध्याय ने वायु प्रदूषण की जानकारी दी। उत्थान संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन ने बताया कि वायु प्रदूषण न केवल नुकसान पहुंचता है, बल्कि त्वचा, हृदय, मस्तिष्क, स्मृति आदि पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। नवीनतम शोध से भी पता चला है कि महिलाओं में बांझपन का ये भी एक प्रमुख कारण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...