नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण और खतरनाक स्तर पर पहुंची वायु गुणवत्ता को लेकर नागरिक समूहों ने कड़ा विरोध जताते हुए 3 दिसंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने वीडियो जारी कर इसमें लोगों को हिस्सा लेने की अपील की है। उनका कहना है कि दिल्ली की जहरीली हवा सिर्फ एक मौसमी समस्या नहीं रही, बल्कि यह अब स्वास्थ्य आपातकाल का रूप ले चुकी है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों पर इसका सबसे बुरा असर पड़ रहा है। अस्पतालों में सांस और फेफड़ों से सम्बंधित बीमारियों के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। प्रदर्शन के आयोजकों ने कहा कि सरकार को जवाबदेह ठहराना अब जरूरी हो गया है। यह हमारी सेहत, हमारे बच्चों और हम...