आदित्यपुर, फरवरी 17 -- आदित्यपुर, संवाददाता। झारखंड लीगल एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (जलाडो) की बैठक रविवार को आदित्यपुर मार्ग संख्या 32 स्थित कार्यालय में अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में कमेटी का विस्तार करते हुए अधिवक्ता ओमप्रकाश दोबारा अध्यक्ष मनोनित हुए। वहीं, जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान प्रमंडल में प्रदूषण की समस्या पर गंभीरता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम को लेकर एक हाईलेवल कमेटी का गठन किया गया। इसमें जमशेदपुर के पूर्व डीडीसी लालमोहन महतो की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में डॉक्टर अशोक समेत अधिवक्ता और पर्यावरणविद् को शामिल किया गया है। यह कमेटी प्रदूषण के कारणों का पता लगाते हुए इसे नियमंत्रित करने के लिए हर मोर्चे पर काम करेगी। अगर सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेगी तो जलाडो उच्...