अंबेडकर नगर, फरवरी 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के डॉ जीके जेतली इंटर कॉलेज में शुक्रवार को पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें युवाओं से अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने की अपील की गई। कहा गया कि यदि धरती हरी भरी रहेगी, तो पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। पर्यावरणविद् डॉ अजय कुमार ने कहा कि लगातार बढ़ते प्रदूषण का प्रतिकूल असर पर्यावरण पर पड़ रहा है। गैसों का संततुलन बिगड़ रहा है। इससे तरह तरह की बीमारियां पैदा हो रही हैं। विशेषकर युवा कैंसर, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर,, शुगर समेत कई अन्य प्रकार के रोग से ग्रस्त हो रहे हैं। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए न सिर्फ वन संरक्षण पर जोर देना होगा, बल्कि अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। डॉ सौरभ ने कहा कि युवाओं की जिम्मेदारी है कि न सिर्फ खुद अधिक से अधिक पौधे लगाएं, बल्कि दूसरों ...