नोएडा, नवम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा। शहर में प्रदूषण की वजह से लोगों सांस की दिक्कत और एलर्जी सहित अन्य परेशानियां हो रही हैं। इससे बचाव के लिए घरों में एयर प्यूरीफायर लगाया जा रहा है। ग्रेनो वेस्ट निवासी आशीष दुबे ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण एयर प्यूरीफायर का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रदूषण से बचाव के पौधे भी लोग घरों में लगा रहे हैं। सोसाइटी के पास लगातार धूल उड़ती है। इससे लोग बीमार भी हो रहे हैं। वहीं, ऐस डिवीनो सोसाइटी के निवासी अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि आरएमसी प्लांट से निकलने वाले धुएं के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। प्रदूषण विभाग से सभी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा। प्रदूषण की रोकथाम के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है। आरएमसी प्लांट से प्रदूषण बढ़ रहा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस डिवीनो, अरिहंत स...