नोएडा, नवम्बर 17 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने धूल और धुआं उड़ाने पर 18 लाख 10 हजार का जुर्माना लगाया। औचक निरीक्षण के दौरान सोमवार को 12 स्थानों पर ग्रैप-3 के मानकों का उल्लंघन पाया गया। गंगाजल पाइपलाइन डालने के कार्य के लिए नोएडा प्राधिकरण पर भी 10 हजार का जुर्माना किया गया। सेक्टर-51 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा मुख्य सड़क के किनारे गंगाजल की पाइपलाइन डालने का काम चल रहा था। इसके अलावा सेक्टर-142 स्थित एसएएस सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-105 स्थित बिजनेस बे फिन इंफ्रा और सेक्टर-150 स्थित समृद्धि इंफ्रा स्क्वायर प्राइवेट लिमिटेड पर पांच लाख-पांच लाख का जुर्माना किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने फेज-2 और सेक्टर-50 के तीन स्थानों पर 50 हजार-50 हजार का जुर्माना किया। पांच अन्य स्थानों पर भी जुर्माना लगाय...