गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम। शहर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने पर डीसी अजय कुमार के जारी किए गए आदेश अभी भी प्रभावी हैं। इस आदेश के तहत जिले के सभी स्कूलों में कक्षा पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित की जानी चाहिए। डीसी अजय कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से गुरुग्राम जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है। जिले में ग्रेप-4 के तहत लागू सभी पाबंदियां भी प्रभावी रहेंगी। डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारियों समेत सभी सरकारी व निजी स्कूलों को आदेश को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...