आदित्यपुर, फरवरी 20 -- चांडिल, संवाददाता। बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड (वनराज स्टील कंपनी) द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से त्रस्त चांडिल प्रखंड के भादुडीह, रूदिया एवं चिलगू पंचायत के ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ गोलबंद हुए। बुधवार को हारुडीह गांव में तीन पंचायतों के ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें बिहार स्पंज आयरन कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे दमघोंटू प्रदूषण के कारण हो रही समस्याओं को लेकर आक्रोश जताया गया। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि सात दिनों में कंपनी प्रबंधन प्रदूषण पर नियंत्रण स्थापित नहीं करती है तो कंपनी प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत हजारों की संख्या में ग्रामीण नेशनल हाईवे, कंपनी गेट जाम, उपायुक्त कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव जैसे आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के प्रदूषण के खिलाफ गांवों में जनजागर...