बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- बुलंदशहर। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स गिरावट के बाद 177 पर तो पहुंच गया है, लेकिन हवा अब भी खराब है। शहर से देहात क्षेत्रों तक जगह-जगह कूड़ा जलने के कारण धुआं उठने से हवा बिगड़ रही है। बुधवार को मामन रोड पर कूड़े के ढेर में घंटों आग लगती रही। जिससे आबोहवा जहरीली होती रही। पिछले काफी दिनों से हवा में जहरीले कण घुले हैं। हालात यह हैं कि हवा सांस लेने लायक नहीं है। हालांकि बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में 100 अंक तक की गिरावट हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एक्यूआई 177 पर पहुंच गया है। ओरेंज जोन से मोडरेट में रिकार्ड किया गया है, लेकिन जगह-जगह कूड़ा, निर्माण कार्य और वाहनों के धुआं से हवा जहरीली बनी हुई है। मामन रोड पर मोहनकुटी के निकट करीब दो घंटे तक ...