नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- मंगलवार को राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 211 दर्ज किया गया नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने मंगलवार को ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहला चरण लागू कर दिया है। आयोग ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 211 दर्ज किया गया, जो 'खराब श्रेणी में आता है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी वायु गुणवत्ता इसी श्रेणी में रहने की संभावना है। ज्ञात हो कि इस माह बारिश के बाद 7 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक 73 दर्ज किया...