नोएडा, दिसम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) मंगलवार को 285 और ग्रेनो का 252 दर्ज किया गया, जो सोमवार के मुकाबले क्रमश: 45 और 50 अंक कम है। शहर की हवा लंबे समय से बेहद खराब श्रेणी में बनी थी, लेकिन मंगलवार को यह खराब श्रेणी में दर्ज की गई। नोएडा में सेक्टर-125 की हालात ज्यादा खराब है। यहां एक्यूआई 304 दर्ज हुआ। सेक्टर-62 का एक्यूआई 253 रहा। खास बात यह है कि ये दोनों ही सेक्टर संस्थागत हैं। नॉलेज पार्क-5 क्षेत्र का एक्यूआई 295 और नॉलेज पार्क-3 का 208 रहा। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान तीन डिग्री कम दर्ज किया गया। वहीं, करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा से पारा और लुढ़क गया। -- नोएडा और ग्रेटर नोएडा का पांच दिनों का एक्यूआई दिसंबर ...