कानपुर, जनवरी 6 -- कानपुर। हवा की तेज रफ्तार का असर यह पड़ा कि लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण थम गया। मंगलवार को नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 134 रहा जो यलो जोन में आता है। दिल्ली का एक्यूआई 310 रहा जो रेड जोन में आता है। मंगलवार को सर्वाधिक खराब स्थिति नेहरू नगर की रही। रात 10 बजे यहां का एक्यूआई 139 था। पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 353 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही। पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 234 रही। कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा 84 पीपीबी रिकॉर्ड की गई। नाइट्रोजन डाइऑक्साइ़ड की अधिकतम मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...