बागपत, दिसम्बर 14 -- जनपद की आबोहवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है। रविवार को तो एक्यूआई 429 पर पहुंच गया। जिसके चलते सांस रोगियों की परेशानियां बढ़ी रही। कई दमा रोगियों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। वहीं, बढ़ते प्रदूषण के बीच ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हो गई है। समूचा जिला प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। आबोहवा जहरीली बनी हुई है। जिससे दमा रोगियों के साथ आम लोगों का भी जीना मुहाल बना हुआ है। प्रदूषण के चलते लोग बीमार पड़ रहे है। उन्हें सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन और एलर्जी की समस्या बन गई है। रविवार को तो एक्यूआई 429 पर पहुंच गया, जिसके चलते दिनभर लोगों को की सांस उखड़ी रही। दमा रोगियों का तो हाल बेहाल बना रहा। कई दमा रोगियों को तो उपचार के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा। वहीं, वातावरण में छाए कोहरे और जह...